टीम सहभागिता और स्नोलैंड स्काउट एंड गाइड्स ओपन ग्रुप ने मिलकर मनाई गांधी जयंती*
मंडी अजय सूर्या :- 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के 154वें जन्म दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा है। यह अभियान पूर्णतः रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को समर्पित है। 2 अक्टूबर हर वर्ष गांधी जी की अहिंसा वादी सोच से प्रेरित होकर ,अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इसी अभियान के अंतर्गत आज टीम सहभागिता के सदस्यों और स्नोलैंड स्काउट एंड गाइड्स ओपन ग्रुप के रोवर्स तथा रेंजर्स ने अखाड़ा बाजार, कुल्लू में स्थित रामबाग में सफाई अभियान तथा पौधारोपण का आयोजन किया। जहां बाग एवं प्राकृतिक जल स्त्रोत को संवारने के साथ-साथ पौधारोपण भी किया गया गया। यह अभियान स्नोलैंड स्काउट एंड गाइड्स ओपन ग्रुप से वीरेश पठानिया(ग्रुप लिडर),तथा टीम सहभागिता से पुर्ण(राज्य अतिरिक्त समन्वयक) की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
जहां सभी सदस्यों ने बाग को संवारते हुए आसपास की झाड़ियों एंव कुडे को एकत्रित किया। उसके पश्चात सभी सदस्यों एवं रोवर रेंजर्स द्वारा बावड़ी को संवारा गया। अंततः सभी सदस्यों द्वारा देवदार के पौधे भी रोपित किए गए।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें