फ़ॉलोअर

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

लोक निर्माण विभाग से पड़ी एडिशनल शेल्फों के कार्य अभी तक भी ज़्यादातर जगह शुरू न करने बारे कड़ा संज्ञान लिया : कुशाल भारद्वाज

लोक निर्माण विभाग से पड़ी एडिशनल शेल्फों के कार्य अभी तक भी ज़्यादातर जगह शुरू न करने बारे कड़ा संज्ञान लिया : कुशाल भारद्वाज


 

जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने नौहली, बिहूं,  भराड़ू व कस आदि पंचायतों की 27 संपर्क सड़कों में कंक्रीट डालने के लिए 2 वर्ष पहले मनरेगा के तहत लोक निर्माण विभाग से पड़ी एडिशनल शेल्फों के कार्य अभी तक भी ज़्यादातर जगह शुरू न करने बारे कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि दो सड़कों के लिए 5-5 लाख तथा बाकी संपर्क सड़कों के लिए 10-10 लाख की एडिशनल शेल्फ़े डाली गई हैं। लेकिन अधिकांश सड़कों में कोई कंक्रीट अभी तक नहीं पड़ी है। अब क्योंकि निर्माण सामग्री तथा मजदूरी बढ़ गई है तो कार्य में लगातार विलंब से निर्धारित लक्ष्य से कम ही कंक्रीटिंग हो पाएगी। उन्होंने विभाग से डिटेल भी मांगी है कि अभी तक इन सड़कों के लिए कितना सीमेंट पंचायतों को जारी किया गया है और जो सीमेंट जारी हुआ है वह कौन सी सड़क पर कितना लगा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इन सड़कों पर कंक्रीट वर्क शुरू नहीं हुआ तो वे जनता को साथ लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 


कुशाल भारद्वाज ने यह भी कहा कि भराडू पंचायत को बिहूं व नौहली पंचायतों से जोड़ने के लिए भराड़ू-छाम्ब-मनारु सड़क का निर्माण प्रस्तावित था। पीएमजीएसवाई-2 में इसके लिए पैसा भी स्वीकृत हो गया था, लेकिन अब समय पर काम शुरू न होने से इसका पैसा वापस भेजा जा रहा है। पीएमजीएसवाई-3 में नई सड़क के निर्माण का प्रावधान खत्म कर दिया है। अतः पुराने पैसे को इसी सड़क के निर्माण में लगाया जाये तथा इस सड़क को अब नाबार्ड के तहत निर्मित किया जाये। 

छाम्ब सड़क पर ही अथराह नाले पर पुल न होने से हर साल बरसात में गाड़ियों की आवाजही रुक जाती है। अतः इस नाले पर पुल का निर्माण किया जाये। 

उन्होंने मांग की कि कोटली तहसील को जोगिंदर नगर व मकरीड़ी तहसीलों से जोड़ने वाली सड़क पर ब्यास नदी के ऊपर कून का तर नामक स्थान पर ट्राफिक ब्रिज इस बरसात में बह गया है।  2 महीने से गाड़ियों की आवाजही बिलकुल बंद है। यहाँ पर तुरंत एक वैली ब्रिज बनाया जाये तथा नया पुल भी स्वीकृत किया जाए। 

उन्होंने कहा कि नौहली से पधर सड़क की टायरिंग पूरी तरह से उखड़ चुकी है। अतः इस सड़क की पुनः टायरिंग की जाये तथा इस कार्य को 15 मई से पहले पूरा किया जाये। रेस्ट हाउस नौहली से मरेंझ सड़क की फॉरेस्ट क्लीयरेंस काफी समय पहले करवा दी गई है। अतः इस सड़क के निर्माण का काम जल्दी शुरू किया जाये। रणा खड्ड के आर पार की पंचायतों को आपस में मिलाने के लिए भरमेरा के पास व बाहली के पास ट्रेफिक ब्रिज का निर्माण किया जाये। ताकि द्रुबबल, पिपली, कुठेहड़ा, भडयाड़ा बुहला, बिहूं, नौहली व कोटीली व कुफ़री की तरफ की पंचायतों को रणा खड्ड के आर पार आने जाने में सुविधा रहे। कमेहड़-छो- कमेहड़ सड़क को पक्का करने का काम जल्दी शुरू किया जाये। हल्की सी बारिश होने पर इस सड़क पर न तो बस चल पाती है और न ही छोटी गाडियाँ चल पाती हैं। अतः इस सड़क को शीघ्र पक्का किया जाये। मच्छयाल से जोल-घरवासड़ा सड़क को चौड़ा करने का काम काफी सालों से लंबित है इसे शीघ्र पूरा किया जाये। तथा बालह पंचायत की चेलंग, मकरीड़ी, व ड्रोबड़ा सड़कों को पक्का किया जाए। बिहूं पंचायत की कारंझ सड़क, हरिजन बस्ती चनेहड़ सड़क, निचला अंद्राहलू, बनेहरडी-बनाह, वीरधार व निचला बिहूं सड़कों को पक्का किया जाये। भराड़ू पंचायत के मकोड़ा, व बागड़ू के लिए तथा कस पंचायत के खरोन व पाण्डो के लिए सड़क का निर्माण जल्दी शूररू किया जाये, इन गांवों में आज़ादी के 76 साल बाद भी सड़क की सुविधा नहीं है। 


कुशाल भारद्वाज ने इसके अलावा दूंधा क्षेत्र की सड़कों की मांग को भी प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि  दूंधा क्षेत्र की पंचायतों को उपमंडल मुख्यालय पधर से जोड़ने के लिए लूणी खड्ड पर दमेला के पास  पुल के लिए धनराशि भी स्वीकृत करवा दी है, लेकिन पुल का काम आज तक शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्दी शुरू किया जाये। कुफ़री पंचायत के झनड व बड़ीधार पंचायत के खज्ररवाहल के समीप दूसरे नाले में पुल न होने से बरसात में वाहनों की आवाजाही बंद रहती है और पैदल आने जाने में भी खतरा रहता है। कुफ़री से निहोण सड़क पर बल्ही नाला नर्सरी के पास एक पुल का निर्माण जल्दी किया जाये। सरोंझ से बनेहरडी सड़क का निर्माण 2007 में हुआ था लेकिन इस सड़क की हालत बहुत खराब है तथा वाहन चलाना भी मुश्किल होता है। अतः इस सड़क की मुरम्मत की जाए तथा इसे सरोंझ से चौरा तक पक्का किया जाये। चुककू पंचायत के पपलाहन से पंचायत मुख्यालय चुक्कू के लिए संपर्क सड़क को पक्का किया जाये। इसी तरह चुककू-कन्दूंद सड़क को भी पक्का किया जाये। 


उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के तकनीकी डिवीजन शमशी द्वारा कुफ़री पंचायत के नसधरा से नीचे ढंढवाली नामक स्थान पर लूणी खड्ड पर एंगल आयरन के पुल के निर्माण हेतु के 8  साल पहले सामग्री भी पहुंचाई गई है। पिछले 8 साल से पुल की सामग्री गल-सड़ रही है, लेकिन अभी तक भी इस पल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। विभाग इस पुल को जल्दी बनाए ताकि सरकारी सामग्री का नुकसान भी न हो और जनता को लूणी खड्ड के आर-पार जाने में भी सुविधा रहे। उन्होंने इन मुद्दों अभी को जिला परिषद की बैठक में भी उठाया है तथा सरकार व विभागों से जवाब भी मांगा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें