राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के छात्र देवांश ने पास की स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा, मिलेगी 1,80,000 रुपए की छात्रवृति
राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के छात्र देवांश ने पास की स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा, मिलेगी 1,80,000 रुपए की छात्रवृति
गोहर नरेंद्र सुर्यवंशी
एससीईआरटी द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के छात्र देवांश ने जिला मंडी में चौथा स्थान हासिल किया है। वे अपने शिक्षा खंड निहरी से ये परीक्षा पास करने वाले एकमात्र विद्यार्थी है।देवांश सपुत्र श्री अमरनाथ ने यह परीक्षा पास कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा को पास करने पर अब देवांश को 1,80,000 रुपए की छात्रवृति मिलेगी। इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष दो चरणों में किया जाता है। इस वर्ष प्रथम चरण की परीक्षा 26 फरवरी को हुई जिसे पास करके देवांश ने दूसरे चरण में प्रवेश किया था जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 24 सितम्बर को हुई जिसमें भी देवांश सफल हुआ। कड़ी मेहनत से देवांश ने विद्यालय का नाम पुनः रोशन किया। विद्यालय के इतिहास में पहली बार इस तरह की उपलब्धि दर्ज हुई है। देवांश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विशेष रूप से अपने अध्यापक उपेंद्र ठाकुर को दिया है जिन्होंने 24 सितंबर तक लगातार कक्षाएं स्कॉलरशिप की तैयारी के लिए कक्षाएं जारी रखी। इस वर्ष दो बच्चों का नवोदय में चयन होने के बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के बच्चों ने राज्य स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला मंडी का प्रतिधिनित्व किया जिसमें वे 12 जिलों में चतुर्थ स्थान पर रहे। इन उपलब्धियों के बाद विद्यालय के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें