फ़ॉलोअर

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और केयर हेल्थ ने मृतक की पत्नी को दी आर्थिक मदद उपभोक्ता की मृत्यु पर पत्नी को भेंट किया 5 लाख का चेक

 हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और केयर हेल्थ ने मृतक की पत्नी को दी आर्थिक मदद

 

उपभोक्ता की मृत्यु पर पत्नी को भेंट किया 5 लाख का चेक




 हिमाचल ग्रामीण बैंक  की शाखा निहरी में  बैंक के एजीएम अनुराग जोशी, शाखा प्रबंधक गोविंद रेला, केयर हेल्थ के प्रमुख नरेश मिन्हास , हेम राज , बैंक के अन्य लोगों की मोजुदगी मैं  स्व दुनेश कुमार जी की पत्नी श्रीमति नीमा देवी को  5 लाख के क्लेम सेटलमेंट लेटर चेक दिया। 





एजीएम अनुराग जोशी ने कहा की सभी ग्राहकों को बचत और् लोन खाते में  केयर हेल्थ इंश्योरेंस की दुर्घटना लोन इंश्योरेंस और  हेल्थ इंश्योरेंस करवाये | जो की बहुत ही उचित मुल्या मैं दी जाती  है। उन्होंने कहा की मुसीबतों और दुखों का पहाड़ कब किस पर टूट पड़े ये कल्पना करना नामुंकिन हैं ।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें