टीम ब्लैक पैंथर ने जीता बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड हिमालयन गोट टैलेंट 2023 में
हिमाचल व देश के कई राज्यों में टीम ब्लैक पैंथर ने अपना मंच प्रदर्शन महिलाओं को सशक्त करने के लिए व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एक प्रयास किया है, टीम ब्लैक पैंथर के गुरु अजय ठाकुर का कहना है कि समाज में किसी भी बच्चे, महिला के साथ गलत नहीं होना चाहिए व साथ में महिलाएं इतनी सशक्त होनी चाहिए कि वह किसी भी मुसीबत का सामना डटकर कर सके। अजय ठाकुर ने अब तक पूरे राष्ट्र में 150 से ज्यादा मंच प्रदर्शन किए हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी टीम ब्लैक पैंथर के सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया है। और इस बार 2023 का हिमालय गोट टैलेंट का बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड अजय ठाकुर की टीम ब्लैक पैंथर ने अपने नाम
कर लिया है जिसके लिए मंडी जिला से संबंध रखने वाले अजय ठाकुर ने अपने गुरु व अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है और साथ में यह खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अजय ठाकुर ने अपनी टीम के सभी बच्चों को व अपने हिमाचल के सभी बच्चियों छोटे बच्चों को जो निशुल्क सनातन शास्त्र विद्या का अभ्यास करवाया है आगे भी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि टीम ब्लैक पैंथर यह अभ्यास निशुल्क करवाती रहेगी। टीम ब्लैक पैंथर में हिमालयन गोट टैलेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी सेवानिवृत्ति सैनिक कप्तान धनदेव ठाकुर, करण,अर्जुन, अतुल, आदित्य, कार्तिक, सानिया, श्रेया, नंदिनी,पलक,रूपाली हैँ, इन सभी खिलाड़ियों ने मंच पर देशभक्ति के ऊपर व नारी सुरक्षा के लिए व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एक बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी वजह से टीम ब्लैक पैंथर ने बेस्ट परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर हिमालयन गोट टैलेंट 2023 का अवार्ड अपने नाम किया। इस सबके लिए गुरु अजय ठाकुर ने खास धन्यवाद किया है राजेश ठाकुर आर के स्टूडियो सुंदर नगर, जय सिंह जी, भगवंत मान रतन ज्वैलर्स मंडी, अमित भाटिया यूथ आईकॉन हिमाचल, नरेश जी, राजा सिंह मल्होत्रा रतन सिंह सर्राफ एंड संस इन सभी के अथक प्रयासों से आज टीम ब्लैक पैंथर ने इस ख़िताब को हासिल किया और मंडी मांडव नगरी का नाम पूरे हिमाचल में और पूरे भारत में रोशन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें