राज्यस्तरीय अन्डर 13 ओपन व छात्रा वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में सफलतापूर्वक संपन्न
यादविंद्र कुमार सुंदरनगर
राज्यस्तरीय अन्डर 13 ओपन व छात्रा वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता कम्यूनिटी हॉल जवाहर पार्क सुंदरनगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने किया व प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की। इस अवसर पर जिला मंडी शतरंज संघ के महासचिव देश राज़ शर्मा व कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा भी विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर राजकुमार शर्मा ने बताया कि अन्डर 13 ओपन वर्ग में 57 खिलाड़ियों ने शिरकत की जबकि अंडर 13 छात्रा वर्ग में 26 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपने हुनर को आजमाया । प्रतियोगिता का समापन अर्सीद सुलेमान ग्रीन एनर्जी कंपनी के सीईओ ने किया, इन के साथ इंजीनियर आशीष भारद्वाज व विशेष अतिथि सुलेमान अंसारी एस ए असोसिएट भी मौजूद रहे । मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को स्कूल से सम्मानित करने के साथ साथ शतरंज खेल की विविधताओँ व ज़िंदगी में उचित निर्णय लेने की क्षमता का संवर्धन भी खिलाड़ियों में इस खेल से होता है। प्रेस चीफ हंसराज ठाकुर ने बताया कि अंडर 13 ओपन वर्ग में अतिक्ष ठाकुर हमीरपुर प्रथम, आदविक शर्मा कांगड़ा द्वितीय, ऋतेश भारद्वाज बिलासपुर तृतीय व माधव अगर सिरमौर चौथे स्थान पर रहा व क्रमशः रू1500, 1000, 800 व 700 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ मोमेंटो भी प्राप्त किये जबकि आरुष राणा, पर्थ शर्मा, आरयूष ठाकुर, अर्णव वर्मा, शिवम ठाकुर व विज़ुअल क्रमस: पांचवे से दसवें स्थान तक रहकर मेडल से सम्मानित किये गए। इसी तरह अन्डर 13 छात्रा वर्ग में आरुषि ठाकुर , मेधा शर्मा बिलासपुर , हिमानी कुमारी मंडी, सैजल खाडका कुल्लू क्रमस: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहते हुए पुरस्कार के रूप में ₹1500, 1000, 800 व 700 की राशि के साथ ट्रॉफी भी प्राप्त की। जबकि हिया शर्मा , कनिष्ठा अनाइशा शर्मा, इशिता ठाकुर, मायरा व कुशानी धिमान क्रमस: पांचवें से दसवें स्थान पर रही व जिला मंडी शतरंज संघ की तरफ से इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए चीफ आर्बिटर राज कुमार शर्मा, डिप्टी चीफ आर्बिटर हंस राज ठाकुर, आर्बिटर नैना देवी, अरविंद कुमार, हेम सिंह सेन, प्रवीण शर्मा व रूप लाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्य शतरंज संघ की ओर से अमित शर्मा व लोकेन्दर हेट्टा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें