फ़ॉलोअर

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

*31 वे चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में महावीर स्कूल का रहा बेहतरीन प्रदर्शन*

 *31 वे चिल्ड्रन साइंस कम्टीशन में महावीर स्कूल का रहा बेहतरीन प्रदर्शन*



यादविंद्र कुमार सुंदरनगर

दो दिवसीय  राष्ट्रीय चिल्ड्रन साइंस कम्टीशन प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट स्कूल कनेड  में किया गया,  जिसमें जिला भर के 40 स्कूलों के करीब 294  विद्यार्थियों ने भाग लिया ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन  प्रदर्शन कर स्कूल  की शोभा में चार चाँद लगाए है। जिसमें आठवीं कक्षा की कनिष्का ने जूनियर साइंस एक्टिविटी में द्वितीय  स्थान, दसवीं कक्षा की तनिषा ने सीनियर साइंस एक्टिविटी में तृतीय स्थान सूर्यांश व सोजल ने सीनियर   साइंस क्विज  में  तृतीय स्थान , आठवीं कक्षा के अर्नव  व लक्ष्य ने जूनियर साइंस क्विज में द्वितीय स्थान, दसवीं कक्षा की  तेजस्वी ने मैथ  ओलंपियाड में तृतीय स्थान , बारहवीं  कक्षा की तानिया व आयुषी ने सीनियर साइंस क्विज में तृतीय स्थान बारहवीं कक्षा के  सक्षम ने सीनियर मैथ ओलंपियाड में   तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है 

वही बारहवीं कक्षा के आर्यन जसवाल ने भी इनोवेटिव साइंस मॉडल में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी जगह जिला स्तरीय के लिए सुनिश्चित करी है 

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन जी ने विजेता रहे सभी विद्यार्थियो , उनके अभिभावकों व सहयोगी शिक्षक वर्ग को बधाई का पात्र बताते  हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर प्रयासरत  रहने की सलाह दी








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें