*महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया*
यादविंद्र कुमार सुंदरनगर
हाल ही में महावीर पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बीते कुछ वर्षों से कोरोना बीमारी के चलते बहुत से होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार न मिल पाए थे तथा इस वर्ष, बिते पिछले 4 वर्षों के सभी होनहार विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमे न केवल बोर्ड की परीक्षा परिणामों में टॉप-10 विद्यार्थियों को बल्कि बीते चार सालो में विभिन्न सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों जैसे की आई आई टी, एन आई टी , एम्स , आई जी एम् सी तथा अन्य उच्च स्तरीय शिक्षा संस्थानों में चयनित हुए सभी विद्यार्थियों को बुलाया गया था। इस समारोह में डॉ स्टैफी, अहलूवालिया जी जो कि महावीर स्कूल की ही एक होनहार बालिका रह चुकी है तथा मलोह अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही है व अभय भारद्वाज जी जो कि फिल्हाल 15 माइक्रोसॉफ्ट ब्रांचेस के साथ जुड़े हुए है व उन्होने भी अपनी स्कूली शिक्षा महावीर स्कूल से ही पूरी की है मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संदर्भ में कहा की महावीर स्कूल से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है तथा सभी अध्यापकों की प्रेरणा और समय समय पर मिले सही मार्गदर्शन से ही वो इस मुकाम तक पहुंच पाए है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह में करीब 450 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें रिशव को आई आई टी , निखिल राज को एम्स बिलासपुर, संकल्प , जेसमीन , सिमरन, पल्लवी , विष्णु, प्रशांत, आदित्य कपूर, राहुल, वेदांश, एंजेल, अविरल को एन आई टी , उमंग को बारहवीं कक्षा में पूरे प्रदेश भर में मेरिट में सातवें रैंक व सुहानी को प्रदेश भर में आठवा रैंक लाने के लिए सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व कथक जैसे प्रस्तुतियां भी पेश की गई ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें