सिरडा संस्थान में सजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वर्कशॉप।
सुंदर नगर।
आयकर कार्यालय(टीडीएस), मंडी द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर तथा उनके स्टाफ को आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत वेतन के ऊपर काटे जाने वाले तथा अन्य प्रकार के विविध टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिरडा संस्थान नौलखा के कांफ्रेंस हॉल में किया गया जिसमे विभिन्न जिलों के ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसरो ने भाग लिया। इस कार्यशाला में श्री रामावतार शर्मा, आयकर अधिकारी(टीडीएस), मंडी ने उन्हें टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स के बारे में एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए महत्वपूर्ण व्याख्यान देते हुए उनकी शंकाओं का भी मौके पर निवारण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें