माता के सपने को साकार करने में जुटे दलीप जरूरतमंदों की मदद को सदा रहते तत्पर। अभी हाल ही में तीन गरीब बेटियों के शादी को दी धाम। गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोगग्रस्त के लिए अग्रसर।
माता के सपने को साकार करने में जुटे दलीप
जरूरतमंदों की मदद को सदा रहते तत्पर।
अभी हाल ही में तीन गरीब बेटियों के शादी को दी धाम।
गरीब बच्चों की पढ़ाई और रोगग्रस्त के लिए अग्रसर।
यादविंद्र कुमार सुंदर नगर।
माता रामदेई के सपने को साकार करने में उनका लाडला दलीप ठाकुर सेवा भाव से असहाय दीन दुखी और गरीब लोगों की सेवा करने में जुटा हुए है ।जहां कहीं पर भी क्षेत्र में गरीब परिवार की बेटियों की शादी की बात हो या बच्चों के पढ़ाई लिखाई करने से लेकर फीस जमा करने की बात हो ।इस दिशा में भाजपा जिला प्रवक्ता और सेरी कोठी के उपप्रधान दलीप ठाकुर दिन रात ऐसे लोगों की सेवा करने में जुटा हुए है ।अभी हाल ही में क्षेत्र में तीन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं करके जहां एक ओर सहायता प्रदान करने में खड़े रहे। वही शादी के दौरान क्षेत्र में तीन परिवारों की बेटियों के यहां पर एक दिन की धाम का पूरा आयोजन भी अपने स्तर पर करके मदद के लिए 24 घंटे खड़े रहे । तो दूसरी ओर स्कूली बच्चे जिनके परिजन बच्चों को पढ़ने लिखने में असमर्थ हैं। उनकी तमाम तरह की किताबों से लेकर वर्दी और फीस का खर्चा भी वहन करने का बीड़ा दिलीप ठाकुर ने उठाया है और जो लोग किसी भी प्रकार के रोग से ग्रस्त है। उनकी भी सेवा करने के लिए आगे तत्पर रहते हैं । बताया कि 15 दिसंबर को किडनी रोग से ग्रस्त एक व्यक्ति की मदद करने के लिए वह अग्रसर है और ऐसे ही गरीब बच्चों के पढ़ाई लिखाई और फीस देने के लिए भी उन्होंने अपने हाथ आगे बढ़ाए है। वर्तमान में समाज में सेवा भाव से जिस तरह से दलीप ठाकुर अपने स्वर्गीय माता रामदेई के सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं। उससे अवश्य ही बेटा दलीप ठाकुर अपनी माता के बताए पथ पर चलकर उनके सपने को साकार करने में दिन रात जुटा हुआ है। दलीप ठाकुर के पिता चुहडू राम पूर्व में अपने क्षेत्र में बतौर प्रधान के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और खुद भी दलीप ठाकुर एक बार बीडीसी मेंबर दो बार उप प्रधान के पद पर आसीन होने की सूरत में दिनरात जुटे हुए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें