भाजपा के नेताओं में लगी सुप्रीम लीडर बनने की होड़: चुन्नी लाल। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने बीजेपी पर दागे घोटालों पर कई सवाल।
भाजपा के नेताओं में लगी सुप्रीम लीडर बनने की होड़: चुन्नी लाल।
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ने बीजेपी पर दागे घोटालों पर कई सवाल।
मंडी।
हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चुन्नी लाल चौहान का कहना है कि जिस प्रकार आजकल लगातार भाजपा के नेताओं में सुप्रीम लीडर बनने की होड़ लगी है। उसी होड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल लगातार कांग्रेस पार्टी व सुख की सरकार पर लगातार अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। कहा कि पिछले दिनों डॉक्टर राजीव बिंदल ने एबीसीडी ई एफ की तरह घोटाला घोटाला चिला कर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रहे थे।चौहान ने उनकी इस कथनी पर एक शेर अर्ज़ किया है कि गलतियां जब दूसरों की गिनाया करो तो पहले खुद के गिरेबान में झांक कर आया करो। कहा कि आज मैं इनके घोटाले की एक लंबी लिस्ट आपको दिखाता हूं। नंबर एक कारगिल ताबुत घोटाला कारगिल उपकर दुरूपयोग घोटाला प्रमोद महाजन रिलायंस घोटाला, साइबर स्पेस इंफोसिस घोटाला, अदानी घोटाला, बैंक घोटाला, टेलीकॉम घोटाला, एबीजी शिपयार्ड घोटाला और सबसे जरूरी बात डॉ राजीव बिंदल का कोरोना महामारी में आपदा में अवसर ढूंढने के चक्कर में पिपीई किट घोटाला, सैनिटाइजर घोटाला और डॉक्टर राजीव बिंदल से पूछना चाहता हूं आजकल जिस प्रकार उनके केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें काले धन की चर्चा हो रही थी। 10 करोड़ 100 करोड़ इधर-उधर करने की बात हो रही थी। क्या वह घोटाला नहीं था और मैं पूछना चाहता हूं उस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्यों चुप्पी साधे हुए हैं ।आज क्यों ईडी नरेंद्र तोमर के घर पर उसके ऑफिस पर छापे नहीं मार रही है ।क्यों देवेंद्र तोमर की गिरफ्तारी नहीं हो रही है और क्यों गोदी मीडिया इस खबर को प्रकाशित नहीं कर रही है और क्या अगर इस प्रकार की वीडियो कांग्रेस पार्टी के नेता की होती ।तो क्या ईडी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेता यू खामोश होते और कोरोना कल में मोदी जो हमेशा करते हैं। लोगों से ताली बजवाकर ध्यान भटकाते रहे और अपने नेताओं के कोरोना घोटाले छुपाते रहे और अब जनता इनके धिसे पिटे डायलॉग सबका साथ सबका विकास सिर्फ बकवास और जुमला है । जनता भाजपा को जान चुकी है और पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बना रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें