अपने दिए गए समय के अंतराल में ग्रामपंचायत भाटकीधार के दोनों पक्षों की समक्ष जांच नहीं कर पाई पुलिस
नरेंद्र सुर्यवंशी गोहर
पिछले दिनों से ग्रामपंचायत भाटकीधार में ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा में ताला लगाने का निर्णय चर्चा में रहा है।वहीं इस संदर्भ में पंचायत के सचिव ,प्रधान व एक वार्ड पंच द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट तुलेश कुमार व अन्य कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं प्रभावित युवाओं द्वारा भी उनके खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी।पिछले दिनों पुलिस थाना जंजैहली की टीम द्वारा दोनो पक्षों को एक साथ वार्तालाप हेतु बिठाने के लिए 17 नवंबर की अंतिम तिथि दी गई थी।लेकिन जंजैहली थाने से कोई भी टीम 17 नवंबर को पंचायत भवन भाटकीधार में उपस्थित नहीं हो पाई।
एसएचओ जंजैहली ने फोन के माध्यम से बताया कि आज टीम विशेष कार्य से मंडी गई हुई है।
इस संदर्भ हेतु आरटीआई एक्टिविस्ट तुलेश कुमार व उनके साथियों से जल्द से जल्द उन पर लगाए गए झूठे आरोपों की पुष्टि करने को कहा है।उनका कहना यह भी है कि ये तीनों आरोप लगाने वाले सचिव,प्रधान व वार्ड पंच पंचायत के कई घोटालों में शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें