महावीर स्कूल के एन सी सी कैडेटस का 10 दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर में रहा दबदबा
यादविंद्र कुमार सुंदर नगर
3 नवम्बर से 12 नवम्बर तक 2 एच पी बटालियन मंडी की ओर से 10 दिवसीय 148 ऐ टी सी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 239 ट्रांजिट कैंप पंडोह में किया गया । जिसमें करीब 5 स्कूल, 3 कॉलेज व आर डी सी कैंप के कैडेट्स कुल 312 एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण शिविर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के एन सी सी कैडेट्स, का दबदबा रहा व उन्होंने कुल 7 गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीत कर स्कूल की शोभा में चार चांद लगाए हैं। जिससे ग्रुप डांस मे दसवीं कक्षा की सान्वी , साइना , अदिति , परेक्षिका , सृष्टि व संतोष ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल , तथा सोजल ने जनरल नॉलेज व एन सी सी से संबंधित क्विज़ में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल जीता व स्कूल का नाम रोशन किया है। साथ ही एन सी सी ए.एन ओं व आर्मी ऑफिसर की लेमन रेस प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें महावीर स्कूल की ए. एन. ओ श्रीमती सरिता शर्मा जी ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जिता।
इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, सेल्फ डिफेंस, फायर ब्रिगेड सम्बन्धित प्रशिक्षण , हथियार प्रशिक्षण, शारीरिक फिटनेस , परेड व हमारी भारतीय संस्कृति से भी अवगत कराया गया। साथ मे ही आज के युग में इंटरनेट के महत्व को बताते हुए इसके लाभ व दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सिंह जी की ओर से सभी कैडेट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैंप के बाद स्कूल आगमन पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन जी, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रन्जू अवस्थी जी , समन्वयक अनिता शर्मा जी ने सभी कैडेट्स उनके अभिभावकों व सहयोगी एन सी सी अधिकारी श्रीमती सरिता,श्री हेमसिंह जी व कुमारी ऋतु को बधाई का पात्र बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा कैडेट्स को भविष्य में अधिक प्रयासरत रहने की सलाह दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें