फ़ॉलोअर

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

*अधिवक्ता विजय ठाकुर को वार एसोसिएशन की दोबारा मिली कमांड- अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा*

 *अधिवक्ता विजय ठाकुर को वार एसोसिएशन की दोबारा मिली कमांड- अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा*





*हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर और उनकी सारी टीम को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनायें*

 


   *बिलासपुर 01 अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा ने प्रैस नोट में बताया कि बिलासपुर वार एसोसिएशन की मीटिंग 30-3-2024 को आयोजित की गई जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया अधिवक्ता अमित शर्मा ने प्रैस नोट में बताया कि सभी अधिवक्ताओं सर्वसम्मति और सहमति से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर को दोबारा वार एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और अधिवक्ता आर के रघु को सर्वसम्मति उपाध्यक्ष व अधिवक्ता विजय कुमार को सचिव, नेहा चौहान को सहसचिव और विजय जलाप को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।*

     


      *अधिवक्ता अमित कुमार शर्मा ने आगे कहा कि सभी अधिवक्ताओं ने कहा की पहले इस कार्यकारणी का कार्य बहुत ही अनुशासित और सराहनीय रहा जिसके कारण अधिवक्ता विजय ठाकुर को सबकी सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमांड दी गई सभी अधिवक्ताओं ने विजय ठाकुर और उनकी सारी टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की अधिवक्ता विजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब ने मुझ पर भरोसा करते हुए दोबारा अध्यक्ष पद दिया इसका मैं आभार व धन्यवाद करता हुं और अपने इस भरोसे को कायम रखते हुए पुरी मेहनत व लगन और दिलोजान से काम करता रहुंगा सदैव आभारी रहुंगा धन्यवाद जयहिंद।*







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें