साईबर ठगी के ठग नए नए तरिके अपना रहे उपभोगता रहे साबधान - सुरेश कुमार
रिवालसर अजय सूर्या :- साईबर ठगी में ठग आजकल नये नये तरीके अपना रहे हैं, उपभोक्ता अगर सावधान नहीं हुआ तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। सी सी आई डी के राज्य अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि ठग नकली के बी सी के कर्मचारी बता कर लोगों को ईनाम जीतने की बात कहते हैं व उन्हें अपने विश्वास में ले लेते हैं। जिसके बाद वे उन्हें लालच देकर अपने खाते में टैक्स की रकम डालने कि बात कहते हैं। जैसे ही उपभोक्ता रकम खाते में डालते हैं,ठग अपना फोन बंद कर देते हैं। लोगों की ईमानदारी का पैसा लूट जाते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें