फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

*अनावश्यक यात्रा करने से करें परहेज*

 *अनावश्यक यात्रा करने से करें परहेज* 




 *पधर, 6 जुलाई:* तहसीलदार  पधर भावना वर्मा अतिरिक्त कार्यभार उपमंडला अधिकारी नागरिक ने कहा कि मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी नालों व खड्डों से दूरी बनाये रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो । उन्होंने कहा कि बरसात के कारण नदी-नालों व खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना बनी रहती है ऐसे में वे नदी-नालों व खड्डों से दूर रहें। उन्होंने  लोगों से अपने मवेशियों को भी नदी-नालों व खड्डों से दूर रखने का आह्वान किया है ताकि एकाएक जलस्तर बढ़ने से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो सके। इसके अतिरिक्त बच्चों को भी नदी - नालों व खड्डों के समीप न जाने की सलाह दीसक उन्होंने कहा कि उपमंडल पधर में बरसात के कारण होने वाली घटनाओं की सूचना देने हेतु उपमंडला अधिकारी नागरिक कार्यालय पधर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01908260666 है तथा अधीक्षक वर्ग उपमंडला अधिकारी नागरिक कार्यालय पधर में जो नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनका मोबाइल नंबर 9418638763 है कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर होंगे अत बरसात के कारण हुए नुकसान की सूचना उपरोक्त नंबर पर कभी भी दी जा सकती है उन्होंने कहा कि पधर उपमंडल के अधीन क्षेत्र में बरसात के कारण अगर कोई नुकसान की आशंका है या हो रहा है हुआ है की जानकारी कार्यालय के नंबरों पर दें ताकि उसे स्थिति में बचाव कार्य राहत आदि का उचित प्रबंध समय पर किया जा सके









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें