फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर के निश:क्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन*

 *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर के निश:क्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन*




सुंदरनगर, 05 जुलाई 2024।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर में टीवीएस मोटर कंपनी, नालागढ़, जिला सोलन द्वारा निश:क्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024 में फिट्टर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा ट्रेड के पास आउट होने वाले 38 निश:क्त प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य आदित्य रैना ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर प्रदेश का एक मात्र ऐसा आईटीआई है जहां पर निश:क्त बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, इसलिए निश:क्त बच्चों को सुनहरे अवसर प्रदान किए जाते हैं l कंपनी की ओर से आए हुए एचआर मैनेजर हिम्मत सिंह और उनके सहयोगी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चयनित बच्चों को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप  ट्रेनी रखा जाएगा  तथा उनको रुपए 14500 का मासिक वेतन दिया जाएगाl



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें