*भारतीय सेना का सर्वोच्च बलिदान की एक झलक शौर्य स्मरणीय दिवस परन्तु चार साल का अग्निवीर टाइगर हिल पर करेगा सामना फैहरायेगा तिरंगा क्या----?-- बालक राम शर्मा*
*भारतीय सेना के सर्वोच्च बलिदानियों को अश्रुपुर्ण हार्दिक श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली*
*भारतीय सेना पर देश वासियों को है नाज़*
*चार साल का अग्निवीर टाइगर हिल पर तिरंगा फहरा सकता है क्या----?देश वासियो गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करो*
*देश हमेशा भारतीय सेना व सर्वोच्च बलिदानियों का हमेशा ऋणी रहेगा*
*केन्द्र सरकार चार साल के अग्निवीर पर गंभीरतापूर्वक विचार करे और पिछला इतिहास भी देखें*
*जिस देश की सेना कमज़ोर वह देश कमज़ोर है वह लाठी का सहारा लेकर चलना वाला होगा*
*कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के सर्वोच्च बलिदानी 526 सैनिक शहादत पाये परन्तु इनमें 52 सैनिक हिमाचल प्रदेश के सर्वोच्च बलिदानी थे*
*अग्निपथ पथ से अग्निवीर सैनिक बनाने की योजना तुरंत निरस्त करने मांग केन्द्र सरकार से करते हैं*
*बिलासपुर 04 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में केन्द्र सरकार को चेताया कि भारतीय सेना विश्व में नंबर वन पर कब्जा बरकरार रखना इतिहास के पन्नों पर दर्ज है और हमेशा रहेगा भारतीय सेना की एक झलक है जो कारगिल युद्ध का छोटी सी झलक पुरे इतिहास की याद दिलाती है टाइगर हिल पर जीत का तिरंगा फहराते हुए भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों को शत् शत् नमन् और सर्वोच्च बलिदानियों को अश्रुपुर्ण कोटी कोटी नमन् के साथ श्रद्धांजली अर्पित करते है*
*अपनी भारतीय सेना के लिए आज की तारीख अपनी विजय व शौर्य का स्मरणीय दिवस पर देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई जयहिंद*
*कारगिल युद्ध - टाइगर हिल पर पुनः कब्ज़ा 4 जुलाई 1999 यह ऑपरेशन करीब 36 घंटों तक चला और चार जुलाई को भारत की सेना ने टाइगर हिल्स पर तिरंगा लहराया था. इस दौरान हमारी सेना ने दुश्मन देश के कई सैनिकों व घुसपैठियों को ढेर किया था! इस युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन हार्दिक श्रद्धांजलि 🫡जय हिन्द 🇮🇳जय हिन्द की सेना🇮🇳🫡जयहिंद*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें