प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त चंबा आईएएस मुकेश रेपसवाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा
आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों ने उपायुक्त चंबा आईएएस मुकेश रेपसवाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा जिसका विषय जिला चम्बा में हर माह D.I.A.G , विभिन संस्थाओ , सकरिय स्वयंसेवकों और आपदा सम्बंधित विभाग की बैठक करवाए जाने को लेकर रहा |
इस ज्ञापन में संस्था द्वारा लिखा गया की प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था पिछले 6 वर्षो से लगातार सामाजिक कल्याण में कार्य कर रही है विशेष कर आपदा प्रबंधन में प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के साथ साथ जिला में अनेको संस्थाएंं व् विभाग भी इन सब कार्यो को अपने स्तर पर बहुत बहतर तरीके से कर रहे है पर हम चाहते है की जिला चम्बा में सभी संस्थाएं , सकरिय स्वयंसेवकों और संबंधित विभाग मिलकर काम करें ताकि हम संगठित होकर जिला चम्बा के विकास में अपना योगदान दे और किसी भी आपदा के लिए संयुक्त रूप से सभी मिलकर तैयारी कर सके | इसके लिए हम चाहते है की जिला चम्बा में हर माह D I.A.G, विभिन संस्थाओ , सकरिय स्वयंसेवकों और आपदा सम्बंधित विभाग की बैठक का आयोजन किया जाये | हर माह होने वाली बैठक का स्थान अलग होना चाहिए कभी चम्बा , तिस्सा , पांगी , भरमौर , भटियात , डलहौज़ी , सलूणी हो ताकि जिला चम्बा के हर क्षेत्र व् हर वर्ग के लोग इस कार्य में अपना योगदान दे सके |
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था आशा करेंगे की इसकी अध्यक्षता आप स्वयं ( D.C Chamba ) या , संबंधित S.D.M महोदय या D.I.A.G Convenor चम्बा अनीता जी ले | ताकि आपके द्वारा चलायी जाने वाली विकासात्मक योजनाओ को हम सब मिलकर बढ़ावा दे सके साथ ही मौजूद लोग अपनी बात व् सुझाव आपके समक्ष रख सके |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें