तेलका छिंज मेले में बड़ी माली के विजेता पहलवानों को 90000 रुपये माली दी जाएगी
-- दो सांस्कृतिक संध्या भी होंगी
तेलका , 25 अगस्त (पवन भारद्वाज ) : लखदाता छिंज मेला कमेटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन विश्राम गृह तेलका में किया गया ।
इसकी अध्यक्षता छिंज मेला कमेटी तेलका के अध्यक्ष देस राज बसंत ने की । इस मौके पर तेलका में आयोजित होने वाली दो दिवसीय छिंज मेले की रूप रेखा तैयार की गई ।
इसमें यह तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लखदाता छिंज मेला तेलका का आयोजन सितंबर माह की 9 व 10 यानि भाद्रपद माह की 25 व 26 तारीख को किया जाएगा ।
जबकि खेलकूद प्रतियोगिताएं 8 सितंबर से शुरु हो जाएंगी ।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी व वालीबॉल का आयोजन होगा ।
जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम को 18 हजार रुपए व उप विजेता टीम को14 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा ।
जबकि वालीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को14 हजार रुपए व उप विजेता टीम को 10 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा ।
इसी प्रकार कुश्ती की बड़ी माली के विजेता पहलवान को 55 हजार रुपए व उप विजेता पहलवान को 35 हजार रुपए कुल 90 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा ।
पहले दिन की कुश्ती के ( छोटी माली ) विजेता पहलवान को 5100 रुपए व उप विजेता पहलवान को 3100 रुपए ईनाम दिया जाएगा ।
इसके अलावा आंख बंद घड़ा तोड़ प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी ।
दो दिवसीय इस छिंज मेले में 9 व 10 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
इस मौके पर मौड़ा पंचायत के प्रधान अशोक सूर्यांश, बाड़का के प्रधान प्रहलाद देवल ,
सालवां के पूर्व उप प्रधान सतीश कुमार , छिंज मेला कमेटी के महासचिव महेंद्र कुमार व चमारु राम ठाकुर , मंच संचालक परमदेव ठाकुर ,खेलकूद मैनेजमेंट के राज कुमार शर्मा ,कमलेश कुमार, दंगल रैफरी धर्म सिंह व रमेश कुमार , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संजीव ठाकुर, ग्राउंड आबंटन कमेटी के भीलो राम,मुंशी राम , ओम प्रकाश कोषाध्यक्ष- रजिंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, अकबर मुहम्मद ,रमेश कुमार ,शिव कुमार , रवि कुमार, जोधा राम, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार व इंदु आदि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें