कथक सोपान पुस्तक का शीघ्र ही होगा लोकार्पण l
हिमाचल प्रदेश के प्रथमपुरुष कथक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी द्वारा लिखित कथक सोपान का शीघ्र ही होगा लोकार्पण l कथक सोपान न केवल कथक नृत्य के प्रशिक्षुको को अपितु कला रसिको के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तक है l कथक सोपान में उन्नीस अध्याय हैं l इन अध्यायो में कथक नृत्य परिभाषा ,उद्भव और विकास, कथक नृत्य के घराने, नृत्य और उसके प्रकार ,शास्त्रीय नृत्य के वाद्य ,भारत के लोक नृत्य ,शास्त्रीय नृत्य व लोक नृत्य में अंतर, ताल के दस प्राण, ताललिपि पद्धति ,कथक नृत्य में प्रचलित ताले ,अभिनय, मस्तकाभीनय, दृष्टि भेद ,भू संचालन, ग्रीवा संचालन, मुद्रा, रस ,नायक नायिका भेद ,कथक नृत्य के पारिभाषिक शब्द और कथक नृत्य के साधक हैं l इस पुस्तक की खास विशेषता यह है कि कथक शब्द कहां से आया, कब से भारतीय संस्कृति में कथक नृत्य का प्रचलन आया, उसके घराने व कथक नृत्य में विभिन्न तत्व कौन-कौन से हैं को समाहित किया गया है l संभवत यह पुस्तक जहां कथक प्रेमियों के लिए बनाई गई है, उसके साथ-साथ यह भी विशेष ध्यान रखा गया है कि लोक कलाकार व शास्त्रीय कलाकार भी इसका ज्ञानवर्धन कर सकें l इससे पहले भी श्री दिनेश गुप्ता जी ने नृत्य शिक्षा व कथक शब्दकोश नामक पुस्तक कथक प्रेमियों के लिए लिखी हुई है l श्री दिनेश गुप्ता जी हिमाचल प्रदेश के ही नहीं अपितु भारतवर्ष के जाने-माने कथक कलाकार हैं l कथक नृत्य के योगदान हेतु आपको हिमालय कल्चरल हेरिटेज अवार्ड, महाराज सर चंद्र प्रकाश अवार्ड, हिमाचल श्री अवार्ड ,गुरु शिष्य परंपरा अवार्ड, हिमाचलो री शान अवार्ड, हीम तरु अवार्ड ,स्वामी विवेकानंद अवार्ड ,नेशनल बिल्डर अवार्ड ,कलिंग अवार्ड से नवाजा जा चुका है l आजकल आप डी ए वी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में नृत्य शिक्षा के रूप में सेवाएं दे रहे हैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें