एफ़पीओ धर्मपुर सेल्ज वालिंटियरों के माध्यम से बिक्री करेगा अपने उत्पाद-सत्तपाल चौहान
सिंतम्बर माह से गांव गांव उपलब्ध करवाएंगे एफ़पीओ निर्मित सामग्री
धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा-एफ़पीओ ने अपने व अन्य एफ़पीओ द्धारा निर्मित उत्पादों को गांव गांव में उपलब्ध कराने के लिए सेल्ज वालिंटियर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।जिसके चलते पिछले कल सजाओपीपलु ऑफिस में 15 वालीयटर चयनित किये गए तो सिंतम्बर माह से कार्य शुरू करेंगे।एफ़पीओ के अध्यक्ष सत्तपाल सिंह चौहान ने बताया कि इन सेल्ज वालीयंटरोंको मार्गदर्शक कंपनी के स्रोत व्यक्ति डॉ हरदयाल सिंह गुलेरिया और मशरूम फार्म हाउस के मालिक भुपिंदर भूप्पी ने मॉर्केटिंग के नियमों बारे में प्रशिक्षण दिया।उन्होंने बताया कि खोअदा मशरूम फार्म हाउस के फ्रेश मशरूम तथा धर्मपुर एफ़पीओ द्धारा निर्मित शुगर कंट्रोल आटा, हल्दी पाउडर, कोदरे के लड्डू और मिठाईयां, चटनी, फ़्रूट बर्फ़ी, मौसमी फलों का आचार,जैम, प्राकृतिक वनस्पतियों से बने उत्पादों के अलावा देशी गाय का घी, पनीर, खोया व मिठाईयां ,पगड़ी राजमाह, माह, कोल्थ,सोयाबीन तथा पहाड़ी शाल, टोपियां,मफ़लर, स्टॉल, जुराबें, चंबा रूमाल और चुख, मौसमी फ़ल और सब्जियां जो दूसरे एफ़पीओ उगा रहे हैं वे भी गांव गांव में पहुंचाई जयेंगी।सत्तपाल ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व के मौके पर एक एफ़पीओ मेला भी एफ़पीओ आयोजित करेगा जिसमें एफ़पीओ के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जायेगी।इस कार्य का समन्वयक बिंगा की कंचना देवी को बनाया गया और सभी क्षेत्रों और पंचायतों की प्रभारी भी अगले 15 दिनों में चयनित की जयेंगी।इसके अलावा सजाओ, भराड़ी, टिहरा, कांगों का गहरा, चोलथरा, सधोट,संधोल, धर्मपुर,बरोटी, मंडप और चनोउता गलु तथा सरकाघाट में भी बिक्री केंद्र संचालित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें