*1965 व 1971 युद्धवीरों को 15 लाख युद्ध सम्मान योजना का पत्र एक प्रपोजल- वैटरन सागर सिंह चंदेल*
*बिलासपुर 24 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि 24-8-2024 को सर्किट हाउस बिलासपुर में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें वेटरन्स ने 15 लाख युद्ध सम्मान योजना के बारे सबको सही जानकारी के बारे बतायें जिसमें हमारे समिति के सचिव सुबेदार सागर सिंह चंदेल ने इसके डिटेल में जो आगे इस प्रकार है*
*सचिव वैटरन सुबेदार सागर सिंह चंदेल ने कहा कि यह योजना केवल उन पात्र EC इमरजेंसी कमीशन, SSC शॉर्ट सर्विस कमिशन, जेसीओ और अदर रैंक वालों के लिए है जिन्होंने 1965 और 71 के युद्ध में भाग लिया था लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है या फिर किसी और रोजगार के द्वारा भी उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है इसीलिए उनकी 5 साल की आइटीआर कॉपी, जमीन संबंधी कागजात मांगे गए हैं तो अतः ऐसे बहुत कम लोग हैं और ये अभी प्रपोज़ल तैयार करने हेतु खाका बन रहा है वृद्ध लोगो को किसी कार्यालय मे ना भेजे , प्रबुद्ध व्यक्ति चाहे तो अपने स्तर पर सही जानकारी हासिल करके सही सुचना लोगो तक पहुँचाये*🙏🙏*जयहिंद*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें