एनएसयूआई ने कैंडल मार्च निकालकर मांगा न्याय
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में हुई एक दर्दनाक घटना के विरोध में बुधवार को अम्बेडकर नगर से महाराणा प्रताप चौक तक कैंडल मार्च निकाला । इस कार्यक्रम में डॉ. मोमिता, जो कोलकाता में एक भयावह बलात्कार की घटना की शिकार हुईं, के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एनएसयूआई के सदस्यों ने मोमिता की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने मोमिता के लिए न्याय की मांग की और समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
एनएसयूआई के इकाई उपाध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा यानि फांसी दी जानी चाहिए, ताकि समाज में इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त संदेश जा सके।
उन्होंने प्रशासन और न्यायपालिका से अपील की कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे इस तरह के अपराध समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक हैं और इन पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
कैंडल मार्च के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मोमिता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और समाज में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें