*वेद सप्ताह का भव्य आयोजन*
जनपद सम्भल यू पी :- यारा फर्टिलाइज़र टाउनशिप में स्थित डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल, बबराला में सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों में वैदिक विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के लिए दिनांक 19 अगस्त, 2024 से 25 अगस्त, 2024 तक वेद सप्ताह का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया । इस सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में वेद मंत्रों का सस्वर गायन, वैदिक मंत्रों के सरल भावार्थ का प्रचार-प्रसार, देव यज्ञ, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनांक 19 अगस्त 2024 को प्रातः विद्यालय के परिसर में यज्ञ के द्वारा इस सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस यज्ञ में विद्यालय के प्रधानाचार्य मुख्य यजमान रहे। सभी ने वेदों के मन्त्रों के साथ यज्ञ की पवित्र अग्नि में आहुतियाँ देकर बड़े ही श्रद्धाभाव से यज्ञ संपन्न किया। प्रधानाचार्य जी ने यज्ञ में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को वेद सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब इस वेद सप्ताह को बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे। पवित्र विचारों के साथ वेदों के मन्त्रों का अध्ययन करेंगे तथा वेदों से संबंधित संपूर्ण जानकारी को प्राप्त करके अपने ज्ञान के भंडार में वृद्धि करेंगे।
इसी सप्ताह के अंतर्गत वेदों के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव रखते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा लिखित पुस्तक *आर्याभिविनय* से वेदों के कुछ विशेष मन्त्रों को चुनकर सप्ताह के प्रत्येक दिवस एक-एक मंत्र को सरल भावार्थ सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ आभासी माध्यम से साझा किया गया।
दिनांक 22 अगस्त, 2024 को विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनन्द स्वरूप सारस्वत जी ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विद्यालय के मुख्य मार्ग पर छायादार वृक्षों का रोपण किया। दिनांक 25 अगस्त 2024 को इस वेद सप्ताह का समापन हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 1100 छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और अध्यापक अध्यापिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें