तेलका के मराली अध्वारी से चुराई हुई भेडें चोर सहित साच नाले में हुई बरामद
तेलका पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरों को लिया हिरासत में
तेलका , 17 अगस्त (पवन भारद्वाज) : 12 अगस्त को देर रात तेलका क्षेत्र की मराली अधवारी में हुई भेड चोरी के चोरों को तेलका पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए भेड़ों सहित चम्बा के साच नाले में काबू कर लिया है ।
चोरी की घटना के बाद तेलका पुलिस चौकी प्रभारी लियाकत खान ने अपनी टीम के साथ बाजार की सी सी टीवी फुटेज निकाल कर चोरों को ढूंढ निकाला है ।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर और उसके साथी को दस भेड़ों सहित साच नाले के पास काबू कर लिया है ।
उक्त चोर इन भेड़ों को कहीं बेचने के लिए लेना चाहते थे ।
परंतु पुलिस की मुस्तैदी के चलते बेच नहीं पाए ।
आखिरकार पुलिस ने उन्हें 10 भेड़ों सहित धर लिया ।
शुक्रवार शाम को पुलिस ने 10 भेडों को शिकायतकर्ता व भेड़ों के मालिक भगतो को सोंप दिया ।
" मराली अध्वार में चोरी की घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चोर व उसके साथी को भेडों सहित काबू में कर लिया है । आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है ।
व दस भेडों को उनके मालिक के हवाले कर दिया है । जबकि चोर व उसके साथी से पूछताछ की जा रही है । " रंजन शर्मा डी एस पी - सलूनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें