फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

डहणू में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन । पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने शिविर में किसानों को बांटे मुफ्त बीज

 डहणू में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन ।

पूर्व मंत्री प्रकाश  चौधरी ने शिविर में किसानों को बांटे मुफ्त बीज ।




रिवालसर अजय सूर्या 



कृषि विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत डहणू में एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में पंचायत के  किसानों ने भाग लिया ।इस अवसर  पर कृषि विभाग नेरचौक के विषय वाद बिशेषज्ञ डॉ चौधरी राम ने किसानों से अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नकदी फसले खेतो में उगाने के आह्वाहन किया ।उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए । खेतों में रासायनिक खादों का कम से कम उपयोग करना चाहिए ।खेतो से फसलो की पैदावार लेने के लिए समय समय पर अपने खेतो की मिट्टी की जांच करवानी चाहिए ।विभाग द्वारा ऐसे शिविरों के आयजनों के माध्यम से किसानों को विभागीय कार्यकमों की जानकारी मुहैया करवाना व किसानों की समस्या का मौके पर समाधान करना है ।इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंडी प्रकाश चौधरी ने भी कार्य मे शिरकत करते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने किसानों व पशुपालको  की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए पशुपालको के पशुओं के दूध के दामो में भारी बढ़ोतरी की है । मक्की के दामो में भारी बढ़ोतरी करके पूरे प्रदेश में जगह जगह खरीद केंद्र स्थापित किये है ।बल्ह क्ष्रेत्र को पूरे हिमाचल में मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है ।बल्ह क्षेत्र में किसान नगदी फसल उगाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है ।उन्होंने  कृषि विभाग से किसानों को उन्न्त किस्म के बीज उपलब्ध करवाने का आह्वान किया ।इस मौके पर कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी रिवालसर राजेन्द्र ठाकुर ने भी किसानों  को विभागीय जानकारी दी ।स्थानीय पंचायत प्रधान ठाकरी देवी ,उप प्रधान  देवेंद्र ठाकुर व वी डी सी सदस्य माया देवी ने भी अपने विचार साझा किए ।कार्यक्रम के मुख्य तिथि प्रकाश चौधरी ने किसानों को मुफ्त में मटर, धनिया ,मूली,व कांगनी के बीज बांटे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें