*भागवत पुराण की कथा का विधिवत शुभारम्भ*
*उमाशंकर दीक्षित*
*दलाश (कुल्लू )*। यहां के 6/20 क्षेत्र के लंकागही, चपोहल के साथ लगते गाँव बधारी में भागवत कथा बुधवार धनत्रयोदशी के शुभ पर्व से आरम्भ हो चुकी है। भागवत पुराण के कथा वाचक आचार्य डॉक्टर दयानन्द गौत्तम कुल्लू से संबंध रखते हैं। इस कथा पाठ का आयोजन बधारी के शेष पाल शर्मा ने सपरिवार अपने पूज्य पिता के चतुर्वार्षिक श्राद्ध पर किया गया है। वे इस पुनीत कार्य में अपने परिवार की ऒर से मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । भागवत के पहले दिन सर्व प्रथम व्यास पीठ की पूजा व स्थापना के वाद जलयात्रा का कार्यक्रम पूरा किया गया जिसमें परिवार, रिश्तेदार व गाँववासी काफ़ी संख्या में शामिल हुए।
आचार्य दयानन्द गौत्तम ने बताया कि यहां पर भागवत का शुभारम्भ बड़े सुन्दर ढंग से हुआ। उन्होंने कहा कि पहले दिन के जलयात्रा कार्यक्रम में महिला पुरुष की लगभग 51 जोड़ियों द्वारा प्राचीन जलस्रोत से जल कलशों को नवकन्या द्वारा भरकर लाया गया ।
इसके पश्चात लोगों ने भागवत की कथा का अमृतपान किया तथा क्षण भर वाद यहां का वातावरण भक्ति में परिणत हो गया।
सात दिन के इस आयोजन में मुख्य आचार्य के साथ पंडित राकेश शर्मा, पंडित रवि शर्मा, अशोक शर्मा, बलदेव शर्मा , प्रदीप शर्मा तथा भूपेंद्र सहित सात लोग शामिल हैं। वे यहां गायत्री पाठ, विष्णु सहस्रनाम पाठ, विष्णु पंचायतन के मंत्र जाप करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें