फ़ॉलोअर

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

*चेवड़ी (निथर) की यशस्वी शर्मा का राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन*

 *चेवड़ी (निथर) की यशस्वी शर्मा का राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन*




         *उमाशंकर दीक्षित* 

*दलाश (कुल्लू )*। बाह्य सिराज के निथर क्षेत्र के चेवड़ी गाँव की यशस्वी शर्मा उत्तरप्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय अंडर 17 वॉलिबॉल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। इस खेलस्पर्धा में प्रदेशभर से 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। 



यह प्रतियोगिता अगले माह 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।  चेवड़ी (निथर ) की यशस्वी शर्मा की स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर निथर से मुक़म्मल हुई है  जो कि इन दिनों वह राजकीय कन्या विद्यालय जुब्बल की छात्रा है। वॉलीबॉल की इस विशेष उपलब्धि के लिए माता रचना शर्मा, पिता संजीव शर्मा और कोच जीतेन्द्र धौलटा को बड़ा नाज है। यशस्वी की इस शानदार सफलता को लेकर क्षेत्र के लोगों व संबंधियों में अपार ख़ुशी है। परिवार वालों को जगह जगह से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सफलता की इस मंजिल में यशस्वी शर्मा ने इसका श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन तथा अपने मार्गदर्शक को दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें