रविवार, 27 अक्तूबर 2024

*भरमौर, लचोड़ी में दो केमिस्ट की दुकान सील, लाइसेंस भी एक हफ्ते के लिए निलंबित*





*भरमौर, लचोड़ी में दो केमिस्ट की दुकान सील, लाइसेंस भी एक हफ्ते के लिए निलंबित*






*चंबा।* जिले के दो केमिस्टों के लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिए हैं। एक हफ्ते के लिए दोनों दवा विक्रेताओं की दुकान सील कर दी गई हैं। *केमिस्टों के पास स्टेरॉयड इंजेक्शन का रिकाॅर्ड नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। इन दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए चंबा से विभाग ने रिपोर्ट बनाकर स्टेट ड्रग कंट्रोलर को भेजी थी। उन्होंने दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निलंबित किया है*। साथ ही एक हफ्ते के लिए उनकी दुकानों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। अब इन दुकानों में एक हफ्ते तक कोई भी दवाई नहीं बेची जा सकेगी। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले की सभी दवा दुकानों में नशीली दवाइयों का रिकॉर्ड जांचा था। भरमौर और लचोड़ी में दो केमिस्ट की दुकानों में स्टेरॉयड इंजेक्शन की बिक्री का रिकॉर्ड नहीं मिला था। इनके पास इंजेक्शन खरीदने का रिकॉर्ड था, लेकिन बेचने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। केमिस्टों को साफ हिदायत है कि नशे में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाइयों का पूरा रिकॉर्ड रखें। किस मरीज को दवाई दी गई और किस डॉक्टर की पर्ची पर दवाई लिखी थी। इसका भी उन्हें रिकॉर्ड रखने को कहा गया है। उधर, इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य केमिस्टों में हड़कंप मच गया है।


*सहायक स्टेट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन ने बताया* कि चंबा के दो केमिस्टों के खिलाफ स्टेरॉयड इंजेक्शन का सही रिकॉर्ड नहीं रखने पर यह कार्रवाई की गई है। नशीली दवाइयों का नशे में बढ़ रहे प्रचलन को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें