रविवार, 27 अक्तूबर 2024

पीएम केन्द्रीय विद्यालय केलॉंग में गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त वरुण मित्रा का आगमन

 पीएम केन्द्रीय विद्यालय केलॉंग में गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त वरुण मित्रा का आगमन 



केलांग (ओम बौद्ध) 

 पीएम केन्द्रीय विद्यालय केलॉंग में गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्त  वरुण मित्रा का आगमन हुआ। विद्यालय के स्काउट्स और गाइड्स ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

 मित्रा ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को एक प्रेरणादायक भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ही भविष्य की नींव है, और अभी जो प्रयास किए जाते हैं, वही भविष्य में सफलता दिलाते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने छात्रों को चुनौतियों से न घबराने और हर परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखने पर जोर दिया।

इसके बाद,उपायुक्त महोदय ने विद्यालय के शिक्षकों को भी संबोधित किया। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे हमेशा छात्रों को प्राथमिकता दें, चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। उनका मानना था कि एक शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व अपने विद्यार्थियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करना होता है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे न केवल ज्ञान के क्षेत्र में बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक और नैतिक विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।  मित्रा ने यह भी कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माण की आधारशिला होते हैं, और उनके समर्पण और मेहनत से ही छात्र उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर श्री वरुण मित्रा को उनके प्रेरणादायक विचारों के लिए धन्यवाद दिया और उनके विचारों को शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह विशेष दौरा विद्यालय के सभी सदस्यों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रहा, जिससे सभी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें