*अंजना हत्याकांड में सख्त एवं निष्पक्ष जांच हेतु एडीसी मंडी के माध्यम से सराज छात्र कल्याण संघ ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
सुंदरनगर अरोमा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही होनहार छात्रा अंजना ठाकुर की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से पूरे हिमाचल व खासकर मंडी जिला के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।पिछले दिनों जहां सभी संगठनों द्वारा परिवार के नेतृत्व में मंडी जिला मुख्यालय में सैंकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया , तत्पश्चात ही सुंदरनगर पुलिस द्वारा 17 दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई।जिसमे कोताही को लेकर कहीं न कहीं थाना प्रभारी व संबंधित अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी और अन्य कई घटनाएं जो साबित कर रही है कि अंजना की मौत एक साजिश है,जिससे आम जनमानस में काफी आक्रोश है।इसी के चलते सराज छात्र कल्याण संघ का एक प्रतिनिधि मंडल एडीसी मंडी से मिला और संबंधित केस में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र देकर निष्पक्ष एवं सख्त कार्यवाही की मांग की गई।यह जानकारी सराज छात्र कल्याण के वर्तमान अध्यक्ष तुपेंदर ठाकुर द्वारा प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें