गुरुवार, 14 नवंबर 2024

एनएसएस के स्वयंसेवियों ने तेलका पुस्तकालय, प्राकृतिक स्रोत जजनू की सफाई

 एनएसएस के स्वयंसेवियों ने तेलका पुस्तकालय, प्राकृतिक स्रोत जजनू की सफाई 







तेलका पवन भारद्वाज


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।शिविर के दौरान इंचार्ज पवन देवल ने कहा कि शिविर में कार्यक्रम अधिकारियों सहित विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। वीरवार को सभी स्वयंसेवियों ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान स्वयंसेवियों ने भजनों की प्रस्तुति भी दी।

स्वंयसेवियों ने तेलका  गांव में जाकर पेयजल स्रोत  जजनू को संवारा । इस बाद उन्होने पब्लिक लाइब्रेरी तेलका में कूड़े-करकट को इकट्ठा कर नष्ट किया |इस दौरान लोगों से को स्वच्छ सुंदर बनाने की अपील भी की गई। शैक्षणिक सत्र में स्वयंसेवियों को गुरूपाल ने अपने विषय रासायनिक शास्त्र की जानकारी दी। इसमें पेपर की तैयारी किस तरह करें  स्वयंसेवियों के साथ अपने अनुभव साझा किए।स्कूल के एन एस एस प्रभारी पवन देवल ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर ने 50 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं ।स्वच्छता अभियान स्कूल के एनएसएस प्रभारी पवन कुमार की देखरेख में चलाया गया।   इस मौके पर सुभाष कुमार , सदीप कुमार,ऊषा, निष्टा 

अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें