हिमाचल के पत्रकारों सहित देश की राजधानी के हृदय में भव्यता के साथ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अगले दिन रविवार 17 नवंबर को जंतर मंत्र पर पवित्रा मोहन के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन व विरोध सभा कर प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
एक दर्जन से अधिक राज्यों के पत्रकारों ने प्रतिनिधि के रूप में दर्ज की उपस्थिति पत्रकारहित में बुलंद की आबाज
शांति स्वरूप गौतम
बीबीएन 17 नवंबर
देश की राजधानी दिल्ली के अति वीवीआईपी इलाके के कॉंसीटीट्यूशन क्लब एवं ऑल इंडिया प्रेस क्लब में प्रेस दिवस के अगले दिन रविवार को देश के एक दर्जन से अधिक प्रांतों से पहुचे पत्रकारों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस सहित विरोध प्रदर्शन को बेहद ही जोश खरोश और भव्यता के साथ देश के हृदय जंतर मंत्र पर विशाल प्रदर्शन व विरोध संभा कर मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान देवी माँ सरस्वती का ध्यान करते हुये मंचासीन अथितियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। क्रांतिकारी पत्रकार वीरों ने मंच के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुये पत्रकारों के हित में सहयोगात्मक कदम उठाने की माँग की । सम्बोधन की श्रंखला में विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवित्रा मोहन संवत्रराय, राष्ट्रीय पदाधिकारी सुरेंद्र वर्मा,हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष शांति गौतम, हरियाणा से मनोज गोयल,गाजियाबाद से दिनेश त्रिपाठी,मोनिका,आकांक्षा,मीनाक्षी जलोटा,बबलू,धीरज,शबनम,सुनील मिश्रा,पाण्डेय,सुशील कुमार,अरुण गोयल आदि ने पत्रकारों की 22 सूत्रीय मांगों पर विचार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महमूहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव को यह मांग पत्र प्रेषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें