रविवार, 17 नवंबर 2024

*कामरूनाग मंदिर व माता शिकारी देवी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद*

 *कामरूनाग मंदिर व माता शिकारी देवी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद*




*गोहर(राकेश)16 नवंबर 2024 ;* सर्दी के मौसम के दौरान वर्षा व बर्फबारी के कारण कामरूनाग व माता शिकारी देवी के कपाट 15 नवंबर से बंद हो चुके हैं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए गोहर लक्ष्मण कनेट ने कहा कि सर्दी के मौसम में वर्षा व बर्फबारी से कमरूनाग मंन्दिर व माता शिकारी देवी मंन्दिर के रास्तों व जाने वाली सड़कें बंद हो जाती हैं जिससे इन रास्तों व सड़कों में यात्रा करना मुश्किल हो जाता है तथा ऐसी स्थिति में हादसा का खतरा बढ़ जाता है इसी के चलते यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर से माता शिकारी देवी व कामरूनाग मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे  तथा श्रद्धालुओं से अपील कि सर्दी के मौसम  के दौरान वर्षा व बर्फबारी की अवधि में मंदिर में न जाए। 

तथा एसडीएम गोहर के द्वारा सभी यात्रियों व श्रद्धालुओं से अपील कि है कि वे इस उपमंडल में यात्रा करने से पूर्व मौसम की जानकारी व होटल आदि में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध होने पर ही यात्रा सुनिश्चित करें तथा किसी भी आपदा स्थिति में दूरभाष नं० 1077,100,112,108 तथा पुलिस थाना के दूरभाष नंबर 01907 250228 तथा उपमंडल गोहर के दूरभाष नंबर 01907250262 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें