5 दिन बीतने के बाद भी दुर्घटना को अंजाम देने वाले फरार चालक का पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
मनाली (ओम बौद्ध)
कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे 03 पर बीते मंगलवार को एक राहगीर को टक्कर मार कर फरार हो गया। पांच दिन बीतने के बावजूद भी फरार चालक को ढूंढने में पुलिस नाकाम रही है।
बता दें कि मंगलवार को कुल्लू-मनाली एनएच पर तेज़ गति से जा रही एक हुंडई कार चालक ने दवाड़ा में एक राहगीर को टक्कर मार कर घायल किया और खुद कार समेत फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस थाना पतलीकूहल को दी। पुलिस ने इस घटना पर अज्ञात व्यक्ति कर खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस दुर्घटना में घायल तनुज पुत्र अमर चंद निवासी गांव शिम डाकघर डोभी को उपचार के बाद पतलीकूहल हॉस्पिटल से घर भेजा गया है।
इस घटना में तनुज की दोनो टांगों व पीठ में चोट लगी है।
उधर, थाना प्रभारी रजत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले में छानवीन कर रही है। गाड़ी शिमला में पंजीकृत है। आगामी एक दो दिनों में वाहन मालिक के शिमला वाले पते पर पुलिस दबिश देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें