निकास नालियों के ओवर फ्लो होने से पतलीकूहल बाजार बिना बरसात से रहा सराबोर ।
पतलीकूहल ( ओम बौद्ध)
पतलीकूहल में सड़क किनारे बनी निकास नालियों के ओवर फ्लो होने के चलते इनसे निकला गंदा-बदबूदार पानी शनिवार को साफ मौसम के बावजूद पतलीकूहल बाजार की सड़क के उपर से बहने लगा। नतीजतन पतलीकूहल बाजार गंदे पानी से सराबोर रहने को मजबूर रहा। जिस कारण राहगीरों, वाहन चालकों सहित दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी । स्थानीय दुकानदार रमेश, शंकर, रूपेश गौतम, नितेश गौतम, राम गौतम, पंकज, प्रशांत, संजय, राजीव, तरुण, शम्मी, शिव, अंकू, सुमित ने बताया कि बिना बरसात से पतलीकूहल बाजार से नग्गर रोड तक सड़क में पानी बहता रहा जिससे उनकी दुकानों के अंदर तक पानी आ गया । गौर रहे कि पहले भी इस समस्या से पतलीकूहल के स्थानीय लोगों और दुकानदारों को जूझना पड़ा था । लोगो ने संबंधित विभाग और विधायक भुवनेश्वर गौड़ से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता के. डी. कश्यप ने बताया की विभाग बार - बार नालियों को साफ करता रहता है। परंतु यहां पर सब्जी और रेहड़ी वाले गन्दगी को नाली में फैंकते रहते हैं जिस कारण नालियां बंद हो जाती है। पिछली बार भी जब विभाग द्वारा नाली को साफ किया गया था तो उसमें सब्जियां, मिठाइयों के प्लास्टिक के लिफाफे और जूस की बोतले निकली थी। स्थानीय लोगों और दुकानदारों से आग्रह है कि वे कचरे को नालियों में न फैंके। फिलहाल विभाग ने निकास नालियों से गंदगी को साफ करने के लिए कर्मचारी भेज दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें