गुरुवार, 14 नवंबर 2024

पढ़ाई ,खेलकूद व जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें - लक्ष्मण कनेट*

 *पढ़ाई ,खेलकूद व जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें - लक्ष्मण कनेट*










 गोहर ;* अपना विद्यालय "द हिमाचल स्कूल एडमिशन कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौण और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्यांज का दौरा किया । 

अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम गोहर द्वारा नौण व स्यांज स्कूल को गोद लिया गया है  ।

 एसडीएम ने स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। नशा निवारण, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य तथा हार्मोनल इंम्बैलेंस व मासिक धर्म पर स्कूली छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई  । 

बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हर काम को आत्मविश्वास और मेहनत से करना चाहिए तथा अपने सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें।  

  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूल की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया तथा प्रधानाचार्य से पढ़ाई तथा खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि बच्चों को हर प्रकार की गतिविधियों में शामिल किया जाए ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि अपना विद्यालय "द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन स्कीम" का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करना तथा शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ व बेहतर बनाना है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें