गुरुवार, 14 नवंबर 2024

अरोमा नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में हुई अंजना की मृत्यु की नहीं हो रही है निष्पक्ष जांच** * *जहान्वी* * *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री हिमाचल प्रदेश* * गोहर(राकेश) :आए दिन प्रदेश में छात्राओं के साथ हो रही ऐसी घटनाएं चिंता जनक

 * *अरोमा नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में हुई अंजना की मृत्यु की नहीं हो रही है निष्पक्ष जांच** 

* *जहान्वी* 

* *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री हिमाचल प्रदेश*

* गोहर(राकेश) :आए दिन प्रदेश में छात्राओं के साथ हो रही ऐसी घटनाएं चिंता जनक



विषय सराज के गाँव गुराण,उप तहसील थाची, जिला मंडी ,हिमाचल प्रदेश का है, अंजना जो कुल्लू से डिप्लोमा करने के बाद पहले कुछ समय निजी अस्पताल में जॉब कर रही थी, उसके बाद अरोमा नर्सिंग कॉलेज सुंदर नगर में बीएससी नर्सिंग में दाखिला लिया,और कॉलेज के छात्रावास में रह रहीं थी l अचानक रात 23 अक्टूबर 2024 को 1 बजे यह खबर आती है कि अंजना ने चौथी मंजिल से छलांग मारी और गिर गई है लेकिन घर वाले जब वहां पहुंचे तो सिर में गंभीर चोट होने की वजह से अंजना नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर किया गया, और एक दिन बाद उपचाराधीन अंजना की मृत्यु हो गई जब घर वालों ने छात्रावास प्रबंधन से बात की तो इनका गोल मोल रवैया था। उनका कहना था कि हमे तो काफ़ी समय बाद पता चला कि वो गिरी हुई है, अंजना की सहेलियों के भी आना कानी वाले बयान सामने आ रहे हैं उनका कहना है कि वो रात को धोए हुए कपड़े लाने गई थी तो चौथी मंजिल से गिर गई। परंतु जिस तरह से अंजना के शरीर पर चोट आई वो केवल सिर के पीछे ही थी ।छात्रावास प्रबंधन द्वारा अंजना के घर वालों को सूचना में देरी करना, घटना स्थल पर साफ सफाई कर देना, और दो दिनों तक पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करना इससे यह प्रतीत होता है कि सच्चाई कुछ ओर है घटना के अनुसार तो ये हत्या के मामले का संशय है। कुछ भी हो लेकिन अंजना को न्याय मिलना चाहिए। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती है और एक और घटना सुंदर नगर के साथ साथ पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है इस दुःख की घड़ी में विद्यार्थी परिषद उस बहन के परिवार के साथ खड़ी है ।अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी पुलिस अधीक्षक और प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि अंजना को न्याय मिल सके ।अगर कॉलेज प्रबंधन भी इसमें शामिल हैं तो उन पर भी सख्त कार्रवाई हो और इस मामले की निष्पक्ष जांच प्रणाली में तेजी लाए जाने की मांग विद्यार्थी परिषद करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें