पहली शिक्षक मां पर सुंडला में दो दिवसीय कार्यशाला शुरु
तेलका , 22 नवंबर (पवन भारद्वाज ) ; शिक्षा खंड कार्यालय सुंडला में प्री प्राइमरी में पढने वाले बच्चों की माताओं हेतु दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम " पहली शिक्षक मां ' का शुभारंभ हुआ ।
जिसमें शिक्षा खंड सुंडला से 15 माताओं , शिक्षा खंड कियाणी से 16 माताओं व शिक्षा खंड सलूणी की 20 माताओं ( कुल 51 ) ने हिस्सा लिया ।
दो दिवसीय इस.कार्यक्रम में विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारियों ने माताओं को प्री प्राइमरी में पढने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
इस मौके पर शिक्षा खंड अधिकारी किशोरी लाल , सी एच टी चम्बा - राजेश कुमार , जे बी टी मैहला - राकेश ठाकुर व जेबीटी - अशोक शर्मा ने भी माताओं के साथ बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की । दो दिवसीय यह कार्यक्रम कल यानी शनिवार को समाप्त होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें