फ़ॉलोअर

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

*आदर्श विद्यालय निरमंड के एन एस एस स्वयं सेवियों ने बेहतर कार्य किये जाने पर लूटी लोगों की वाह वाह*

 *आदर्श विद्यालय निरमंड के एन एस एस स्वयं सेवियों ने बेहतर कार्य किये जाने पर लूटी लोगों की वाह वाह*





          उमाशंकर दीक्षित 

कुल्लू। राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के स्वयंसेवियों ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान बेहतर कार्य करके निरमंड यूनिट की वाह वाह लूटी।



उल्लेखनीय है कि पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक छात्र व छात्राओं की अंदर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 12 जिलों के विजयी रहे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एनएसएस इकाई निरमंड के स्वयं सेवियों ने मैस से लेकर स्वागत कक्ष ,जलपान,स्वच्छता ,अनुशासन की विभिन्न कमेटी में कार्य करते हुए अपना कार्य शानदार तरीके व अनुशासित होकर  किया ।



निरमंड इकाई एनएसएस के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व बबीता कश्यप ने  बताया कि बच्चों के लिए कार्य पहले ही निर्देशित किये गए थे और बच्चों ने अपने कार्य को बखूबी से निभाया। इस कार्य को बेहतर निभाने हेतू स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य जग जीवन पॉल तथा कार्यक्रम के अधिकारियों ने बच्चों के उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें