गुरुवार, 14 नवंबर 2024

गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस। गोहर(राकेश)

 गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस।



गोहर(राकेश)

जल शक्ति विभाग के सौजन्य से आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर जिला मंडी में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जल की गुणवत्ता व स्वच्छता, जल उपलब्धता, जल संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण, जल जनित रोग और व्यक्तिगत स्वच्छता विषयों पर विद्यार्थियों की नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

नारा लेखन जूनियर प्रतियोगिता में हर्षिता, नव्या और पलक व विशाल क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। नारा लेखन सीनियर प्रतियोगिता में कृतिका, अनन्या और दिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग जूनियर प्रतियोगिता में अर्पिता, कुष्मिता, लक्ष्मी व समर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग सीनियर प्रतियोगिता में प्रांजल, रीतिका और गीतांजलि क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर है। भाषण प्रतियोगिता में गगन, तिशा, किरण व सावित्री क्रमशः, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री कश्मीर सिंह जी ने जल की उपयोगिता के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग की ओर से आए हुए बीआरसी सोनू, स्थानीय पाठशाला से, हेमराज, पवनजीत, सूरज सिंह, मीना, कमलेश, सरोज, प्रोमिला, गिरधारी, आशा, चंपा आदि अध्यापक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें