ग्राम पंचायत अरछण्डी ने फिर से किया क्रैशर लगने का विरोध, विशेष ग्राम सभा ने किया कड़ा विरोध
कुल्लू ( ओम बौद्ध)
शुक्रवार को ग्राम पंचायत अरछण्डी में बागा माहिली में क्रैशर लगाने के लिए अनापति देने बारे एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत ने बागा माहिली में क्रैशर लगाने या न लगाने बारे खंड विकास अधिकारी के पत्र पर शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जब एक बार पहले ही 21 जुलाई 2024 को ग्राम सभा ने इस स्थान पर क्रैशर लगाने के लिए अनापति प्रमाण पत्र देने से मना किया है तो फिर से इसी स्थान पर दूसरे को क्रैशर देना तर्क संगत नहीं है। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने बागा माहिली में क्रैशर लगाने का पुर जोर विरोध करते हुए पंचायत को आदेश दिया कि आगे से बागा माहिली में क्रैशर लगाने के लिए किसी से भी आवदेन पत्र न लें और प्रशासन को ग्राम सभा के निर्णय से अवगत करवाया जाये।
ग्राम सभा में आये लोगों ने एक मत हो कर अरछण्डी पंचायत के वागा माहिली गांव में क्रैशर लगाने के लिये पंचायत से अनापत्ति लेने पर विरोध किया। ग्राम सभा में पूर्व प्रधान चुनेश्वर ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि पंचायत में इस प्रकार का प्लांट लगने से क्षेत्र पर बुरा असर पड़ेगा और पर्यावरण को नुक्सान होगा । उन्होंने हैरानी जताई कि जब ग्राम सभा पहले ही बागा माहिली में क्रैशर लगाने का विरोध कर चुकी है तो अब दूसरे नाम से फिर से उसी स्थान पर क्रैशर लगाने के लिए अनापति प्रमाण पत्र की मांग करना ग्राम सभा के निर्णय की अनदेखी करना है।
शुक्रवार को फिर से ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने इसका विरोध किया और ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया क्रैशर लगाने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को क्रैशर स्थापित करने के लिए ग्राम सभा से अनापती प्रमाण पत्र न दिया जाये और निकट भविष्य में भी यदि कोई भी आने वाले समय मे कोई और व्यक्ति क्रैशर लगाने की अनापत्ति लेने आयेगा उनकी फाईल ही नहीं ली जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें