*भाटकीधार पंचायत के झूम थाच गांव में दो मंजिला गौशाला जलकर हुई राख*
बीते दिन लगभग सुबह 7 बजे के आस पास ग्रामपंचायत भाटकीधार के झूम थाच गांव में दो मंजिला गौशाला जलकर राख हो गई है। आग लगने का कारण छोटे बच्चो द्वारा पटाखे जलाने से बताया जा रहा है।गौशाला में डागू राम, रमेश कुमार, चुनी लाल पुत्र श्री गणपत राम तीनों भाईयों के निजी सामान एवं घास जलकर राख हो गया। इसके अलावा निर्माण में लगी सभी सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई है।जिसका नुकसान लगभग डेढ़ दो लाख रुपए बताया जा रहा है।
बता दें कि यहीं गांव में रमेश कुमार के नवनिर्मित घर के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम भी रखा गया था।जिसमे सुबह लोगों के बीच अफरा तफरी हुई। मौके पर स्थानीय बीडीसी चूड़ामणि जी वहां मौके पर उपस्थित थी जिनके द्वारा घटना की पूरी जानकारी दी गई और प्रशासन से उचित सहयोग की मांग भी की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें