फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

चंबा के शीतकालीन स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित

 चंबा के शीतकालीन स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित






 


तेलका पवन भारद्वाज


चंबा व तेलका क्षेत्र के दायरे में आने वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में छठी से आठवीं कक्षा तक परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने सुनाया ।

जिसमें छठी कक्षा में वारिश शर्मा ने पहला स्थान, अरनवि शर्मा ने दूसरा स्थान व सोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में राहुल ने पहला , सानवी ने दूसरा व नितिन शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं आठवीं कक्षा में प्रिंस कपूर ने  पहला , यशिका ने दूसरा व नितिन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भजोत्रा में प्रधानाचार्य बृजमोहन भारद्वाज ने परीक्षा परिणाम सुनाया ।

जिसमें छठी कक्षा में अक्षित कुमार ने पहला , मानवी ने दूसरा व रचना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।


वहीं सातवीं कक्षा में मंजू देवी ने पहला , निर्जला ने दूसरा व 

आभा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं आठवीं कक्षा में प्रमोद कुमार ने पहला , नताशा ने दूसरा व विजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अथेड़ में छठी कक्षा में अदिती ने पहला , सृष्टि ठाकुर ने दूसरा व शीला / अंकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में  नेहा कुमारी ने पहला , अंकिता ठाकुर ने दूसरा स्थान व आयुष ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं आठवीं कक्षा में हर्ष ने पहला , सिमर भवानी ने दूसरा व राफिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय झौड़ा में छठी कक्षा में आरुषि ने पहला , सामिया ने दूसरा व कीर्ती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में  पूनम ने पहला , यशिका ने दूसरा व अब्दुल मनान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।


इसी स्कूल की आठवीं कक्षा में सलोनी ने पहला स्थान, मनीष कुमार ने दूसरा स्थान व .अंकज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 

इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय पंताह में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया व शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । 

जिसमें बच्चों की पढाई को लेकर विस्तार से चर्चा की गई  ।

पंताह स्कूल में छठी  कक्षा में राशि ने पहला , कार्तिक ने दूसरा व अंकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

वहीं सातवीं कक्षा में  शाश्वत ने पहला स्थान, अंजलि ने दूसरा स्थान व अरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इसी स्कूल की आठवीं कक्षा में नक्श ने पहला स्थान, नैतिक ने दूसरा स्थान व मानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । 

इस प्रकार सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा.।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें