फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

हपुटवा , हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा आज विश्विद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर एक विशाल धरने का आयोजन

 हपुटवा , हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा  विश्विद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर एक विशाल धरने का आयोजन 



हपुटवा , हिमाचल प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा आज विश्विद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर एक विशाल धरने का आयोजन किया । इस धरने में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्याकालीन विभाग , पी जी सेंटर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय , आईसीडीओल विभाग, यूआईलएस अवा लॉज , यूसीबीएस चौड़ा मैदान , यूआईआईटी के अध्यापकों ने भाग लिया । धरने में हपुटवा ने कहा कि कार्यकारी परिषद में CAS को लेकर जो निर्णय लिया गया है उसे तुरंत पूरा किया जाये एवं इसकी प्रक्रिया को आरंभ किया जाये उन्होंने प्रसाशन से माँग की की जो ढाई सौ कंप्यूटर PMUSHA फण्ड के तहत् लिए जा रहे हैं उसकी प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाये । इसके साथ साथ अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास एवं सह सचिव डॉ अंजली शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि 2016 नये स्केल का एरियर अभी तक सरकार द्वारा नहीं दिया गया है जिसके कारण पूरे प्रदेश के अध्यापक वर्ग में रोष है । इसके साथ साथ प्रदेश सरकार को पीएचडी इंक्रीमेंट को रोकने की अधिसूचना को भी वापिस लेना चाहिए । हपुटवा ने बताया कि सरकार एक बाद एक कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रेही है अभी हाल में ही सरकार द्वारा कॉंट्रैक्ट पीरियड को निरस्त करना एवं प्रमोशन के लिए नहीं जोड़े  जाने वाले विधेयक को विधानसभा में लाने की प्रक्रिया को भी कर्मचारी अहित करार दिया । नितिन व्यास ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्राध्यापक वर्ग भी इसका विरोध करता है । हपुटवा का मानना है कि विश्विद्यालय प्रसाशन ने कुछ हपुटवा की माँगों कोंपुरा करने की प्रक्रिया आरंभ की है परंतु इन प्रक्रियाओं को अंत तक पहुँचने की आवश्यकता है ।

हपुटवा के इस धरने में लगभग 150 प्राध्यापकों ने  भाग लिया । इस धरने में डॉ हरीश जी , डॉ योगराज जी, डॉ राजेश जी , डॉ जोगिंदर सकलानी जी , डॉ नरेश जी , डॉ राकेश नेगी जी ने संबोधित किया ।आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा ऐसी चेतावनी प्रसाशन को दी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें