फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

शाहतलाई मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ ओर से आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यतिथि चेयरमैन राजीव राणा ने की शिरकत


शाहतलाई मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ  ओर से आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्यतिथि चेयरमैन राजीव राणा ने की शिरकत 








> कमेटी कर रही है, आने वाले श्रद्धालुओं के लिये खाने व मेडिकल सुविधा का इंतजाम 

मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ 

 दिलबाग नगर बस्ती गुजाँ जालंधर की ओर से गांव मरूड़ा, बड़सर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ( केकेसी ) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की, राजीव राणा ने दियोट गुफा के दर्शन के उपरांत कमेटी द्वारा आयोजित 9वें विशाल भंडारे का भी उद्घाटन किया, राणा ने बताया कि बाबा बालक नाथ हम सबकी आस्था का प्रतीक हैं, और हमारे लिये उनके समक्ष आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा बनना शौभाग्य है, राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी बाबा बालक नाथ जी के दर्शनों बारे श्रद्धांलुओं  को बहुत सारी सुविधाएं मोहेया करवाई जा रही है,चाहे व मेडिकल सुविधाएं हो या रहने की व्यवस्था और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद  हो गया है।



वहीं राजीव राणा ने बताया कि मंदिर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ 

 दिलबाग नगर बस्ती गुजाँ जालंधर की ओर से राम मूर्ति ठाकुर,जी व समस्त कमेटी के अथक प्रयासों से शाहतलाई में पिछले आठ बर्षों से श्रद्धांलुओं को खाने से लेकर मेडिकल तक की सुविधाएं दी जा रही है, कार्यक्रम में हिमाचल की स्वर कोकिला बंदना धीमान ने बाबा के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया,

राजीव राणा के साथ कार्यक्रम में बिशेष तौर पर बाबा बालक नाथ ट्रस्ट सदस्य समर सेन,सचिन चोपड़ा, मुदित शर्मा,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विश्व शामा, अध्यक्ष बड़सर कैप्टन केवल कृष्ण, यशपाल चंदेल, आदि पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें