*सीसीटीवी की निगरानी में रहे विश्वविद्यालय परिसर - अक्षय ठाकुर*
*बढ़ती हुई ठंड में लगाए जाए नए हीटर - अ•भा•वि•प•*
*31/12/2024*
_________________________________
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों के लिए आवाज़ उठाने का काम करती आई है। ऐसे ही आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुल सचिव का घेराव कर उनके समक्ष छात्रों की मांगे रखी गई। जिसमें नए सीसीटीवी कैमरा एवं हीटर लगाने की मांग रखी गई।
इकाई उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा की आए दिन विश्वविद्यालय के छात्रावासों के अंदर नई से नई घटना देखने को मिलती है। सीसीटीवी की निगरानी न होने के कारण उपद्रवियों को घटनाओं को अंजाम देने से कोई डर नहीं है। कभी वहां अवैध रूप से हॉस्टल के अंदर घुसने वाले लोगों की बात सामने आती है तो कभी वहां आम छात्रों के साथ मारपीट करने की बात सामने आती है। जिसके लिए छात्रावासों में सीसीटीवी की निगरानी होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि शिमला के अंदर ठंड निरंतर बढ़ती जा रही है। लेकिन विश्वविद्यालय पुस्तकालय के अंदर हीटर न होने की वजह से छात्रों को कंप - कंपाती ठंड का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से पुस्तकालय में छात्रों को ठंड में बैठना पड़ रहा है जो कि बेहद मुश्किल है। विद्यार्थी परिषद ने सीसीटीवी के साथ साथ नए हीटर लगाने की मांग भी रखी गई।
इकाई उपाध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा की आज इन मांगो को लेकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव का घेराव किया गया एवं कुल सचिव ने जल्द से जल्द इन मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है। एवं अगर यह सभी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद एक विशाल धरना प्रदर्शन कर प्रशासन का घेराव करने से नहीं रुकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें