इंश्योरेंस पॉलिसी की मेच्योरिटी राशि प्राप्त करने के नाम पर 10.76 लाख रुपये की ऑनलाइन हुई हुई ठगी के मामले एक महिला की गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)साइबर ठगी करने के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी की टीम ने दिल्ली से एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान टीना यादव पत्नी दीपक निवासी शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी टीना यादव ने सहयोगियों के साथ मिलकर मंडी शहर निवासी शिकायतकर्ता से इंश्योरेंस पॉलिसी की मेच्योरिटी राशि प्राप्त करने के नाम पर 10.76 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। मंडी शहर निवासी ने इसकी शिकायत 23 जनवरी 2024 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी में दर्ज करवाई थी। आरोपियों के पंजाब नेशनल बैंक खाता में कुल राशि 7.40 लाख रुपये 106 ट्रांजेक्शन के माध्यम से मिली है। मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने जून 2024 में शंशाक रस्तोगी निवासी 616 दूसरी मंजिल गली नंबर-6 ज्वाला नगर शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी टीना यादव की तलाश कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने निरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की थी। टीना यादव बार-बार ठिकाना बदल रही थी। बाद में टेक्निकल सर्विलांस और सोर्स रिपोर्ट के आधार पर एक टीम निरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में दिल्ली भेजी गई थी। इस दौरान आरोपी टीना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या कहना है इस मामले को लेकर पुलिस
मामले की पुष्टि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें