दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया MYK फूड प्वाइंट ने,प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम रहे मुख्यतिथि
नेक पहल के साथ मिलकर मुस्कानें परोसी, खुशियां बांटी
बात हिमाचल की (पी सी शर्मा) कुल्लू।
इस गणतंत्र दिवस पर कुल्लू स्थित MYK फूड प्वाइंट ने अक्षम बच्चों के साथ मुस्कानें बांटी और प्यार फैलाने का नेक कार्य किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नव चेतना स्पेशल बच्चों के स्कूल के विशेष रूप से अक्षम बच्चों (शारीरिक रूप से विकलांग) के लिए LMS स्कूल, ढालपुर, कुल्लू के पास एक विशेष दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष बच्चों ने खूब आंनद लिया और गीत गाने के साथ खूब नृत्य किया। उन्होंने कहा कि एमवाईके फ़ूड कार्नर की यह सराहनीय पहल है और इस तरह की समाज सेवा के लिए इनकी सराहना होनी चाहिए।
MYK फूड प्वाइंट पर किए गए हर ऑर्डर का 10% इन बच्चों के लिए विशेष भोजन प्रदान करने में इस्तेमाल किया गया। इस भोजन ने उनके जीवन में खुशी लाई है। एमवाईके की मैनेजर रजनी ने कहा कि हमें खुशी है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनेश गौतम अध्यक्ष प्रेस क्लब कुल्लू ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस गणतंत्र दिवस को ज़रूरतमंदों के लिए सार्थक बनाया गया। इस सहयोग ने इन मासूम बच्चों के जीवन में खुशी और मुस्कान लाने में मदद की। इस अवसर पर एमवाईके व नव चेतना का स्टाफ भी मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें